येरुशलम। इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध से अब दूसरा युद्ध इजराइल और ईरान के बीच शुरू हो गया है. ईरान की ओर से छह दिन पहले किए गए मिसाइल हमलों का जवाब आज इजराइल ने मिसाइल हमला कर दिया है. मिसाइल हमलों के बीच ईरान के ईसाफहान शहर के एयरपोर्ट पर जबरदस्त धमाका सुना गया. इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : बस्तर में मतदान शुरू होते ही लखमा ने डाला मत, कश्यप ने मंदिर में टेका माथा…

एक अमेरिकी अधिकारी ने अमेरिकी न्यूज चैनल को बताया है कि इजरायल की मिसाइलों ने ईरान पर हमला किया है. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि मिसाइलें ईराक या सीरिया तक भी पहुंचीं हैं या नहीं. ईसफहान के अलाव तबरेज शहर में भी धमाके सुने गए हैं. इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Breaking News: राजनीतिक पार्टी का प्रचार कर रहे थे शासकीय सेवक, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

ईरान ने 13 अप्रैल को पहली बार इजरायल के खिलाफ सीधा हमला बोला था. उस दौरान तेहरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें और ड्रोन दाग दिए थे. ईरान ने दमास्कस में ईरानी दूतावास पर 1 अप्रैल को किए गए हमले के जवाब में 13 अप्रैल को कार्रवाई थी. इस कार्रवाई के बाद कई देश युद्ध की स्थिति से बचने के लिए दोनों देशों को समझाने की कोशिश कर रहे थे.