Israel Terrorist Attack: इस वक्त की बड़ी खबर इजरायल से आई है। एक बार फिर यहूदी देश इजराइल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। मध्य इजराइल का शहर तेल अवीव (Tel Aviv) सीरियल ब्लास्ट (Serial Blast) से थर्रा गया। तेल अवीव में एक के बाद एक कुल तीन सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। ये ब्लास्ट सेंट्रल इजरायल में पार्किंग में खड़ी तीन बसों में हुए हैं। अधिकारियों को संदेह है कि यह एक आतंकवादी हमला क्योंकि दो और बसों में भी विस्फोटक मिले हैं। हालांकि घटना में किसी के घायल या मरने की खबर सामने नहीं आई है।
दिल्ली की महिलाओं को इस दिन से हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, CM रेखा गुप्ता ने तारीख का किया ऐलान
पुलिस प्रवक्ता एएसआई अहरोनी ने बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक पाए गए लेकिन उनमें विस्फोट नहीं हुआ। इज़राइली पुलिस ने कहा कि पांचों बम एक जैसे थे और टाइमर से लैस थे। उन्होंने कहा कि बम दस्ते ने बिना फटे बमों को निष्क्रिय कर दिया है।
इन धमाकों में हालांकि किसी की जान नहीं गई है और ना ही किसी के घायल होने की जानकारी है। ये धमाके गाजा युद्धविराम के बीच चल रही कैदियों की अदलाबदली के दौरान हुए हैं। वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा बैठक बुलाई है।
शहर की मेयर ब्रॉट ने कहा कि यह एक चमत्कार है कि किसी को चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बसें अपना रूट पूरा करने के बाद खड़ी कर दी गई हैं। बस कंपनी के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने तुरंत सभी बस चालकों को रुकने और जांच करने का आदेश दिया है। ओफिर कर्नी ने कहा कि एक बार जब उन्हें सुरक्षित पाया गया तो उन्होंने अपने रूट पर फिर से भेज दिया गया है।
‘रेखा का आगाज ‘युमना’ से शुरुआत’, दिल्ली CM ने मंत्रियों के साथ की वासुदेव घाट पर आरती
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वह अपने सैन्य सचिव से अपडेट ले रहे हैं और घटनाओं पर नजर रख रहे हैं। पुलिस ने कहा कि शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी जांच का जिम्मा संभाल रही हैं। पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रोफ़ ने बताया, हमें यह निर्धारित करने की ज़रूरत है कि क्या एक ही संदिग्ध ने कई बसों में विस्फोटक रखे थे, या कई संदिग्ध थे। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को इस्तेमाल किए गए विस्फोटक वेस्ट बैंक में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों से मेल खाते हैं, लेकिन उन्होंने विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।
फिलिस्तीनियों की एंट्री पर रोक
बता दें कि हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद से गाजा में विनाशकारी युद्ध छिड़ने के बाद से इजराइल की सेना ने वेस्ट बैंक में संदिग्ध फिलिस्तीनी आतंकवादियों पर बार-बार छापे मारे हैं। उस कार्रवाई के हिस्से के रूप में, इजराइल ने कब्जे वाले क्षेत्र से फिलिस्तीनियों के प्रवेश को बहुत प्रतिबंधित कर दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक