Israel Will Occupy Gaza: फिलिस्तीन (Palestine) के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) गाजा (Gaza) पर पूरी तरह कब्जा करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सुरक्षा परिषद ने नेतन्याहू के प्लान को मंजूरी दे दी है। सुरक्षा परिषद ने भी इजरायल को गाजा पर कब्जे की मंजूरी दे दी है।
हालांकि इससे पहले इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से पहले कहा गया था कि वे गाजा पर कब्जा नहीं करेंगे। पीएम ऑफिस से कहा गया था कि इजरायल, गाजा पर कब्जा नहीं करेगा। इसकी जगह वह पूरी जिम्मेदारी अंतरिम शासन को सौंप देगा, लेकिन अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा शहर पर कब्जे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस मसले पर नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल गाजा के क्षेत्र को अरब फोर्सेज को सौंपना चाहता है, वही वहां शासन करेंगे। उन्होंने इसको लेकर जानकारी नहीं दी है कि किस देश की फोर्सेज को गाजा पट्टी सौंपी जाएगी।
गाजा पर कब्जे से पहले सुरक्षा परिषद को भी लेनी होगी मंत्रिमंडल से मंजूरी
रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा परिषद को किसी भी प्रस्ताव के लिए पूर्ण मंत्रिमंडल से मंजूरी लेनी होगी, जो शायद रविवार (10 अगस्त) तक नहीं मिलेगी। सुरक्षा बैठक से पहले विचार किए जा रहे विकल्पों में एक सूत्र ने बताया कि गाजा के उन क्षेत्रों पर कब्जा किया जा सकता है, जहां सेनाएं तैनात नहीं हैं। इजरायल की तरफ से फिलिस्तीनियों को भी निकलने की चेतावनी दी जा सकती है। उन्हें सैन्य कार्यवाही से पहले समय दिया जाएगा।
बीते 22 महीनों से इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध
इजरायल और गाजा के बीच लंबे वक्त से तनाव चल रहा है। बीते 22 महीनों से चल रहे युद्ध के और ज्यादा बढ़ने की आशंका है। नेतन्याहू ने गुरुवार (7 अगस्त) को कहा था कि हमास को तबाह करने के लिए गाजा पट्टी पर पूरी तरह कब्जा करना जरूरी है। फॉक्स न्यूज चैनल के साथ एक इंटरव्यू में, जब नेतन्याहू से पूछा गया कि क्या इजराइल पूरे तटीय क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा, तो उन्होंने कहा, “हम इसे अपने पास नहीं रखना चाहते. हम एक सुरक्षा घेरा बनाना चाहते हैं। हमारा इरादा शासन करने का नहीं।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक