भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने मिलकर बुधवार को एक खास सैटेलाइट लॉन्च किया है. इस सैटेलाइट को NISAR नाम दिया गया है. जिसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया है. नासा और इसरो के इस जॉइंट मिशन के सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए इसरो के GSLV-F16 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसका नाम निसार है. भारत की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है.

सीएम ने एक्स पर लिखा है कि ‘अंतरिक्ष अन्वेषण में नए भारत की एक बड़ी छलांग! इसरो (ISRO) और नासा (NASA) को क्रांतिकारी NISAR उपग्रह को ले जाने वाले GSLV-F16 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई. प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, यह शानदार उपलब्धि भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवशाली अध्याय का प्रतीक है.’

इसे भी पढ़ें : Buddha Piprahwa Relics : 127 साल बाद भगवान बुद्ध के पिपरहवा अवशेष, सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार, जानिए यूपी से क्या है संबंध

सीएम ने आगे लिखा कि ‘NISAR, विश्व के साथ भारत का वैज्ञानिक सहयोग है, जो वैश्विक सहयोग का एक सशक्त प्रतीक है. यह आपदाओं, कृषि और जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण आंकड़े प्रदान करेगा, जिससे राष्ट्रों को बेहतर तैयारी और लचीलेपन के साथ सशक्त बनाया जा सकेगा. यह मिशन विश्व बंधु, मानवता की सेवा में एक विश्वसनीय वैश्विक भागीदार के रूप में भारत के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देता है.’