श्रीहरिकोटा। भारत के महत्वकांक्षी गगनयान मिशन का पहला परीक्षण उड़ान सफल रहा. इसके पहले सुबह 8.43 बजे रॉकेट का इंजन प्रज्ज्वलित नहीं होने के वजह से कंप्यूटर ने उड़ान को रोक दिया था. परीक्षण के बाद रॉकेट ने सुबह 10 बजे सफल परीक्षण उड़ान भरी. इसरो ने टेस्ट व्हीकल अबार्ट मिशन-1 (TV-D 1) के जरिये क्रू मॉड्यूल का सफल परीक्षण किया है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के महत्वकांक्षी गगनयान मिशन के लिए आज श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से टेस्ट व्हीकल अबार्ट मिशन-1 (TV-D1) के जरिये पहले क्रू मॉड्यूल का परीक्षण किया. इस मानवरहित परीक्षण उड़ान के लिए सुबह 8 बजे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन मौसम को देखते हुए इसका समय बढ़ाकर सुबह 8.43 बजे से किया गया.
निर्धारित समय पर उड़ान के लिए काउंटडाउन भी शुरू हो गया था, लेकिन उड़ान भरने से महज पांच सेकंड पहले कंप्यूटर ने होल्ड कर दिया. कंप्यूटर द्वारा बताई गई दिक्कत को महज दो घंटे में दूर कर सुबह 10 बजे सफल परीक्षण उड़ान भरा गया.
लॉन्चिंग देखने इकट्ठा हुए थे स्कूली छात्र
गगनयान मिशन को लेकर छात्रों में भी उत्साह देखने को नजर आया. परीक्षण उड़ान को देखने के लिए प्रक्षेपण स्थल पर आन्ध्र प्रदेश के कई स्कूली छात्र एकत्रित हुए थे. छात्रों ने बताया, हम इसरो के गगनयान प्रक्षेपण को देखने के लिए यहां इकट्ठा हुए थे.