दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ने पीएसएलवी C-45 रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा है।
इसरो ने सोमवार सुबह ठीक 9:27 बजे इसे भेजा। यह इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटलाइट और 28 विदेशी सैटलाइट्स को कक्षा में स्थापित करेगा। इनमें 24 अमेरिकी सैटलाइट्स भी शामिल हैं।
पीएसएलवी C45 ने इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटलाइट को सन सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया है। अब पीएसएलवी C45 अन्य 28 सैटलाइट्स को प्रक्षेपित करने के लिए आगे बढ़ चुका है।