ISRO PSLV C-55 Launched. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार को PSLV-C55 रॉकेट लॉन्च कर दिया है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के दो सैटेलाइट (TeLEOS-2 और LUMELITE-4) और ISRO के प्लेटफॉर्म POEM ने उड़ान भरी. इसके साथ ही ये ये PSLV की 57वीं उड़ान रही. जानकारी के मुताबिक दोनों सैटेलाइट धरती की निचली कक्षा में स्थापित किए जाएंगे.

बता दें कि POEM का पूरा नाम पीएसएलवी ऑरबिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल है (PSLV Orbital Experimental Module). PSLV चार स्टेज वाला रॉकेट है. इसके तीन स्टेज तो समुद्र में गिर जाते हैं. आखिरी यानी चौथी स्टेज जिसे PS4 भी कहते हैं, सैटेलाइट को अपनी कक्षा में पहुंचाने के बाद अंतरिक्ष का कचरा भर रह जाता है.

सिंगापुर के दोनों सैटेलाइट की खासियत

पहली सैटेलाइट TeLEOS-2 एक रडार सैटेलाइट है जिसे सिंगापुर में तैयार किया गया है. ये सैटेलाइट अपने साथ सिंथेटिक अपर्चर रडार लेकर जाएगा और इससे दिन-रात मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी.

दूसरी सैटेलाइट LUMELITE-4 है, ये एडवांस सैटेलाइट है. जानकारी के मुताबिक इसका वजन 16 किलो है. इस सैटेलाइट को सिंगापुर की ई-नेविगेशन समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने और वैश्विक शिपिंग समुदाय को फायदा पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है.