बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने रविवार को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से साल का पहला रॉकेट पीएसएलवी-सी51 सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया. इस मिशन में ब्राजील के सैटेलाइट एमैजोनिया के अलावा 18 अन्य सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे गए हैं, जिसमें ई-गीता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शामिल है.

इसरो ने रॉकेट के प्रक्षेपण से पहले जारी अपने बयान में बताया कि पीएसएलवी-सी51 पीएसएलवी का 53वां मिशन है. इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. इन सैटेलाइट में चेन्नई की स्पेस किड्ज़ इंडिया का सतीश धवन एसएटी शामिल है. इस अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है.

इसरो की वाणिज्य इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटिड के लिए भी रविवार का दिन खास रहा, क्योंकि ब्राजील का सैटेलाइट अमेजोनिया-1 उसका पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है, जिसका प्रक्षेपण अमेरिका के सिएटल की उपग्रह राइडशेयर एवं मिशन प्रबंधन प्रदाता स्पेसप्लाइट इंक के वाणिज्य प्रबंधन के तहत किया जा रहा है.