ISRO Bahubali Rocket LVM3: इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन रक्षा के क्षेत्र में एक और इजाफा करने जा रहा है. इसरो ने अब तक का सबसे भारी भरकम सैटेलाइट जिसका वजन साढ़े पांच टन बताया जा रहा है उसके लॉन्च की पूरी तैयारी कर ली गई है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) 15 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से अपना सबसे भारी अमेरिकी कॉमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट, 6.5 टन वजनी ब्लू-बर्ड-6 लॉन्च करेगा. इस लॉन्चिंग से भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. इसरो का ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM3 इस अमेरिकी उपग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित करेगा.
अंतरिक्ष में लॉन्च होगा बाहुबली रॉकेट
रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि लॉन्च होने वाले रॉकेट का नाम LVM3 है और इसे बाहुबली के नाम से भी पुकारा जा रहा है. लॉन्च व्हीकल मार्क-3 यानी LVM3 को अमेरिका के टेक्सास में मौजूद एक कंपनी जिसका नाम एएसटी है जिसने इसे बनाया है. इस कंपनी का मकसद अंतरिक्ष में क्रांति लाने से लेकर है यानी यह कंपनी एक ऐसा नेटवर्क बना रही है जो अंतरिक्ष से मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं देगा. इसरो के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह अंतरिक्ष में अब तक का सबसे बड़ा कॉमर्शियल एंटीना होगा.
किस मकसद के साथ किया जा रहा लॉन्च
इसरो की तरफ से जानकारी दी गई कि वर्तमान समय में आम लोगों की शिकायत मोबाइल नेटवर्क को लेकर हमेशा बनी रहती है और यह सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया तो डिजिटल डिवाइस को खत्म करके तेज मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा सीधे डिवाइस तक पहुंचाना का है जहां नेटवर्क कवरेज नहीं के बराबर रहता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


