नई दिल्ली– भारत के लिए खेल जगत से आज एक अच्छी खबर आई है. दिल्ली में खेले जा रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. प्रतियोगिता के आखिरी दिन इस जोड़ी ने 483.4 अंक हासिल किए. सौरभ का मिक्स्ड इवेंट में पहला पदक है.
चीन की जियांग रेनजिंग और बोवन जैंग ने 477.7 अंकों के साथ सिल्वर और साउथ कोरिया के किम बोमी और हान सुंगवू ने 418.8 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
No better ending than this! 🇮🇳🥇 #ISSFWC pic.twitter.com/8XKCVa7Mkm
— ISSF (@issf_official) February 27, 2019
इससे पहले टूर्नामेंट में सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में वर्ल्ड रिकॉर्ड 245.0 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इस जीत के बाद उन्होंने तोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए कोटा भी हासिल किया था. भाकर महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पांचवें स्थान पर रही थीं.