रायपुर.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल छत्तीसगढ़ शासन नया रायपुर के अंतर्गत सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा रविवार 10 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट सीजीव्यापमडॉटचॉइसडाटजीओव्हीडॉटइन (www.cgvyapm.choice.gov.in) पर अपलोड कर दिए गए हैं।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी नम्बर को इंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा के दिन एक घण्टा पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा, ताकि मूल पहचान पत्र से उसकी पहचान की जा सके तथा परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी जा सके। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र परे यदि फोटा नहीं आता तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र आ सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाकघर के माध्यम से अलग से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधारकार्ड (ई-आधारकार्ड भी मान्य) या अन्य पहचान पत्र जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो का मूल पहचान पत्र परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र में अनिवार्य रूप से लाना होगा।