रायपुर. कोरबा जिले के एसईसीएल की खदानों से कोयला चोरी का मामला सदन में उठा. बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने ध्यानाकर्षण के जरिये मामला उठाया.
सौरभ सिंह ने कहा कि 90 हजार टन कोयला चोरी का मामला है. बालको के वाइस प्रेसिडेंट कंवलजीत सिंह सलूजा ने अवैध तरीके से डीओ जारी किया है. उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? सौरभ सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्टर श्रवण पोद्दार को बालको प्रबंधन ने डीओ जारी किया था. सीजेएम कोर्ट के आदेश पर श्रवण पोद्दार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया, लेकिन डीओ जारी करने वाले बालको के वाइस प्रेसिडेंट कवलजीत सलूजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं किया गया? 90 हजार टन कोयले का DO तीन खदान से जारी होता था. 1 खदान कर्मचारी पर कार्रवाई हुई अब 2 खदानों पर FIR दर्ज क्यों नहीं किया गया?
अजय चंद्राकर ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद इस प्रकरण की जांच शुरू हुई इससे पहले लोग लड़ते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई थी. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 2016-17 की घटना थी. सरकार बीजेपी की थी? उस वक़्त आखिर क्यों जांच नहीं कराया गया? दो साल से अपराधियों को आप लोगों ने बचाया. बड़े से बड़े आदमी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चाहे कोई बड़ा अधिकारी हो, पुलिस वाला हो या फिर नेता हो.
एसडीओपी नहीं कर पाएगा जांच
धर्मजीत सिंह ने कहा कि जिन लोगों का नाम सामने आ रहा है, वो लोग इतने बड़े हैं कि एसडीओपी स्तर के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पायेगा? क्या आईपीएस स्तर के अधिकारी से इसकी जांच कराई जाएगी? गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जरुरत पड़ी तो आईपीएस स्तर के अधिकारियों से भी जांच कराई जाएगी.