रायपुर. विधानसभा में पूर्ववर्ती सरकार के दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल से हुए एमओयू  का मामला उठा. विधायकों के सवाल और मंत्री के जबाव के बीच में आसंदी ने कहा कि स्कूल की समीक्षा कीजिये. ऐसा न हो कि प्रबंधन कुछ भी करे.

कांग्रेस विधायक दीपक बैज ने डीएवी पब्लिक स्कूल का मामला उठाया. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा कि डीएवी स्कूल के साथ 30 साल का अनुबंध हुआ है. अनुबंध के तहत स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर जब तक बन नहीं जाएगा, तब तक सरकारी बिल्डिंग में स्कूल चलेगा. बिल्डिंग बनने के बाद डीएवी स्कूल का संचालन करेगी. प्रदेश में डीएवी 72 स्कूल चला रही है. 25 फीसदी बच्चों का प्रवेश आरटीआई के तहत किया जाता है.

डीएवी को फायदा पहुंचाने किया एमओयू

मोहन मरकाम ने कहा कि मॉडल स्कूल की जगह पिछली सरकार ने डीएवी पब्लिक स्कूल को फायदा पहुँचाने के साथ एमओयू कर लिया गया. जवाब में मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा कि मॉडल स्कूल के लिए केंद्र राशि देती थी. राशि बंद होने के बाद पिछली सरकार ने डीएवी पब्लिक स्कूल के साथ एमओयू किया था.