Delhi IAS Coaching Incident: संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session ) के बजट सेशन के दौरान दिल्ली आईएएस कोचिंग हादसे का मुद्दा भी गूंजा। बीजेपी (BJP) सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj ) ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी में डूबकर जान गंवाने वाले तीन छात्रों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और केरल के ये छात्र दिल्ली में आईएएस बनने आए थे। मगर दिल्ली की AAP सरकार की आपराधिक लापरवाही के चलते इन बच्चों की जान चली गई। साथ ही सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) और कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी हादसे पर दिल्ली की आप सरकार को घेरा।

पत्नी नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट तो अस्पताल लेकर पहुंचा पति, फिर जो बात पता चली उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, FIR करवाई- Wife Was Not Getting Pregnant

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के चलते इन बच्चों की जान चली गई। आम आदमी पार्टी के नजरअंदाजी की वजह से इन छात्रों की मौत हुई है। 10 साल से आप की सरकार है. यहां पर दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है. एमसीडी भी दिल्ली सरकार के पास है। नालों की सफाई इसके बाद भी नहीं की गई है। गृह मंत्रालय से अनुरोध करती हूं कि एक जांच समिति बनाई जाए, जो इस पूरे मामले की जांच करे।

चीन को लेकर PM मोदी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाए सनसनीखेज आरोप, पूछा- क्या डील में आप भी हैं शामिल? – Subramanian Swamy

इधर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (MCD) एक्शन मोड में आ गई है।  कोचिंग सेंटर के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। JE और AE को टर्मिनेट कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

CJI DY Chandrachud: चीफ जस्टिस ने निचली अदालतों के जजों के ‘कॉमन सेंस’ पर उठाए सवाल, बोले- जिन्हें लोअर कोर्ट में ही जमानत मिलनी चाहिए, उन्हें नहीं मिल रही

कोचिंग सेंटर के बाहर एमसीडी बुलडोजर चला रही है। इंस्टिट्यूट के बाहर ड्रेनेज सिस्टम को ढक कर जो फूटपाथ बनाया गया है, बुलडोजर से उसको तोड़ा जा रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।

जर्मनी ने 4 मस्जिदों को सील किया, इस्लामिक चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाली संस्था ‘इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग’ को भी किया बैन- Germany Sealed 4 Mosque

राव IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता गिरफ्तार

निगम ने कमिश्नर ने स्थानीय JE और AE को टर्मिनेट किया

इस हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय JE और AE को टर्मिनेट कर दिया है। हादसे के बाद निगम की यह अधिकारियों पर पहली बड़ी कार्रवाई है। ओल्ड राजिंदर नगर की घटना में दिल्ली पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दो लोगों की गिरफ्तारी पहले हुई था जबकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है।

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार को दिया जोर का झटका, 65% आरक्षण सीमा पर Patna HC के फैसले को रखा बरकरार- Bihar Reservation

बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग हादसे ( (Rau’s IAS Study Circle) के बाद MCD एक्शन में है। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को MCD ने सील कर दिया है। MCD मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) के आदेश के बाद देर शाम अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। ऐसे कोचिंग सेंटरों को चिह्नित कर रही है।

बिहारियों पर इस कांग्रेस विधायक ने दिया ओछा बयान, बिहार-झारखंड में मचा घमासान – Bihar and Biharis

क्या कोचिंग सेंटर पर चलेगा बुल्डोजर या नहींः अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि जो घटना कोचिंग सेंटर में हुई है, वो बहुत दर्दनाक है। प्लानिंग और एनओसी देने की जिम्मेदारी तो अधिकारियों की है। अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है। हम तो यूपी में देख रहे हैं कि जहां अवैध इमारत होती है, वहां बुल्डोजर चलता है. क्या ये सरकार बुल्डोजर चलाएगी या नहीं।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

नियमों का पालन किए बगैर चल रहे संस्थानः शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैंने केरल के उस छात्र के परिजनों से जाकर मुलाकात की है, जिसकी कोचिंग सेंटर हादसे में मौत हुई है। मुझे पता चला है कि यहां पर कई इमारतों को नियमों का पालन किए बिना वहां कोचिंग सेंटर चलाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ने मुझे दिखाया कि किस तरह के एक बिल्डिंग को एमसीडी की तरफ से कोचिंग सेंटर के लिए हरी झंडी मिली है। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए।

संबंधित खबरें भी पढ़ेः-

3 मौतों के बाद जागी MCD, बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील किए- Delhi IAS Coaching Incident

Your Son Is No More! Delhi IAS Coaching Incident की इनसाइड स्टोरी, पावर कट से बेसमेंट में लाइब्रेरी का बायोमैट्रिक गेट हुआ जाम, 3 मिनट में 12 फीट पानी भरा और मच गया कोहराम – देखें दिहला देने वाला VIDEO

BIG BREAKING: RAU’s IAS कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार, हादसे के 16 घंटे बाद दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन- Delhi IAS Coaching Incident

मौत की लाइब्रेरीः Delhi IAS कोचिंग हादसे पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा, जान गंवाने वाले तीन छात्रों के बारे में जाने सबकुछ- Delhi IAS Coaching Incident

बड़ा हादसा: दिल्ली की IAS कोचिंग में जलभराव, 3 UPSC छात्रों की मौत, NDRF ने 14 छात्रों को बचाया- Delhi IAS Coaching Incident

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H