शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस (Madhya Pradesh Youth Congress) के 23 पदाधिकारी को निष्कासित करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. अब बर्खास्त पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (State President Vikrant Bhuria) की शिकायत कमलनाथ (Kamal Nath) के पास पहुंची है. कल होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पहले मुद्दा गरमा गया है.

एमपी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बिना नोटिस के कार्रवाई करने को लेकर मोर्चा खोला है. बिना नोटिस के निष्कासन का आरोप लगाया है. दो दिन पहले विक्रांत भूरिया ने 23 पदाधिकारियों को बर्खास्त किया था. निष्क्रिय होने का हवाला देकर पद से बर्खास्त किया था. जिसमें तीन प्रदेश सचिव, एक जिलाध्यक्ष भी शामिल थे.

MP BREAKING: युवक कांग्रेस ने निष्क्रिय पदाधिकारियों पर की बड़ी कार्रवाई, 3 प्रदेश सचिव, एक जिला अध्यक्ष और 19 विधानसभा अध्यक्ष हटाए गए

एमपी यूथ कांग्रेस के कल होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पहले बड़ा विवाद सामने आया है. यूथ कांग्रेस के 23 पदाधिकारियों को निष्कासित करने पर संगठन के अंदर घमासान छिड़ गया है. दमोह विधानसभा के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षद अफजल ने कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. कल होने वाले प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में निष्कासन की कार्रवाई का मुद्दा गूंजेगा.

इनको किया है निष्कासित

प्रदेश सचिव- हिफ्जुर्रहमान खान, अजय राय, चंद्रकांत शर्मा

जिला अध्यक्ष- बैतूल जिला अध्यक्ष गौरव खातरकर

विधानसभा अध्यक्ष-

  • प्रवीण कुमार जैन- अटेर
  • संदीप तिवारी-बैहर
  • अंकुर जैन-जबेरा
  • जितेंद्र महुले- परसवाड़ा
  • दीपक प्रजापति- बंडा
  • अनिकेश सेंधिया- रहली
  • अफजल खान- दमोह
  • राहुल पटेल- हटा
  • महेंद्र नायक- महाराजपुर
  • दिनेश चौरसिया- विजावर
  • अरविंद रावत- मलेहरा
  • जुगलकिशोर वर्मा- जतारा
  • राजपाल सिंह -पवई
  • नसीम कुरैशी- केवलारी
  • राकेश डामोर- पेटलावाद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus