रायपुर। कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत ने राज्य विधानसभा में जशपुर जिले के बादलखोल अभयारण्य में वनों की अवैध कटाई का मामला उठाया.  उन्होंने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से ये मामला उठाते हुए राज्य के वन मंत्री से पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

अमरजीत भगत ने कहा कि अभयारण्य क्षेत्र में कई वन माफिया बड़े पैमाने पर वनों की अवैध कटाई कर रहे हैं. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए राज्य के वन मंत्री महेश गागड़ा ने अमरजीत भगत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. वन मंत्री ने कहा कि ध्यानाकर्षण आने के बाद उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी ली है और अभयारण्य क्षेत्र में अवैध कटाई का मामला सामने नहीं आया है.

वन मंत्री के जवाब पर हस्तक्षेप करते हुए अमरजीत भगत ने पूरे मामले की जांच कराने और काटे गए पेड़ों के ठूंठ गिनने की कार्रवाई करने की मांग की. इस पर वनमंत्री ने कहा कि सदस्य की चिंता को देखते हुए वे विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मामले का परीक्षण करा लेंगे.