रायपुर। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से बदसलूकी का मुद्दा सदन में उठा. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से प्रकरण को गंभीरता से लेने की मांग की. मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि शिकायत पर अधिकारियों की ओर कार्रवाई की जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पूर्व गृह मंत्री और विधानसभा सदस्य ननकीराम कंवर के साथ बदसलूकी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें विधानसभा आने से रोका गया है. बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री द्वारा गंभीरता से लिया जाए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरी घटना को संज्ञान में लिया गया है. शंकर नगर चौक के पास कुछ बहस हुई थी, जिसकी शिकायत की गई है. इस पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि शंकर नगर चौक पर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के साथ बदसलूकी की गई थी. कार सवार युवक ने ननकीराम कंवर को धमकी दी थी. ननकीराम कंवर ने पूरे मामले की शिकायत की है.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –