गांधीनगर। गुजरात में आम आदमी पार्टी ने ईसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईसुदान के नाम की घोषणा की. पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए मांगे गए सुझाव में 73 प्रतिशत लोगों ने उनके नाम पर मुहर लगाई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ‘रायशुमारी’ के नतीजे का ऐलान करते हुए कहा कि इसुदान गढ़वी को 73 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है. उन्होंने कहा कि 16,48,500 लोगों ने अपनी राय दी थी, जिसमें से 73% ने इसुदान गढ़वी का नाम लिया. पत्रकार से नेता बने गढ़वी और पाटीदार नेता गोपाल इटालिया को सीएम दावेदार की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था.

गुजरात विधानसभा के लिए एक दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए एक और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को दोनों चरणों के नतीजे एकसाथ घोषित किए जाएंगे.