Isuzu D-MAX BEV: Isuzu ने अपनी D-Max पिकअप ट्रक का इलेक्ट्रिक वर्शन, D-MAX BEV कॉन्सेप्ट, भारत में आयोजित भारत मोबिलिटी शो 2025 में पेश किया है. D-MAX EV के बाहरी डिजाइन में कुछ सूक्ष्म बदलाव किए गए हैं, जिनमें नई ग्रिल, फ्रंट और रियर बम्पर में सुधार, नए अलॉय व्हील्स, और नए हेडलाइट्स और टेललाइट्स शामिल हैं.
हालांकि, Isuzu ने इसके इंटीरियर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान है कि इसमें कुछ मामूली बदलाव जैसे नए अपहोल्स्ट्री और बाहरी डिज़ाइन से मेल खाते ब्लू एक्सेंट्स होंगे.
Isuzu D-MAX BEV कॉन्सेप्ट: पावरट्रेन
D-MAX BEV में 66.9 kWh क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो अधिकतम 130 kW की पावर उत्पन्न करती है. इसके फ्रंट मोटर से 40 kW और रियर मोटर से 90 kW की पावर मिलती है, जिससे कुल टॉर्क 325 Nm तक पहुंचता है. इसमें 108 Nm टॉर्क फ्रंट मोटर से और 217 Nm टॉर्क रियर मोटर से आता है.
कॉन्सेप्ट: टोइंग और पेलोड
D-MAX BEV की टॉप स्पीड 130 किमी/घंटा से अधिक है और इसकी अधिकतम पेलोड क्षमता 1,000 किलोग्राम है. यह पिकअप 3.5 टन तक का वजन खींचने में सक्षम है. चार्जिंग के लिए इसमें CCS2 टाइप DC चार्जिंग और Type 2 AC चार्जिंग का सपोर्ट है. Isuzu का लक्ष्य इस इलेक्ट्रिक पिकअप के लिए 300 किमी की अधिकतम ड्राइविंग रेंज प्रदान करना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें