दिल्ली. आगामी एक अप्रैल से सोशल मीडिया पर विदेश यात्रा या फिर नया घर अथवा गाड़ी खरीदने की फोटो पोस्ट करना महंगा पड़ेगा। इसके अलावा देश-विदेश के किसी पांच सितारा होटल में रुके हैं तो भी आप पर आयकर विभाग का शिकंजा आपके ऊपर कसता जाएगा। मतलब साफ है कि ज्यादा रईसी दिखाने पर विभाग अपना हंटर चला सकता है।

आयकर विभाग अब बैंक खातों से आपके द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटो से मिलान करेगा। विभाग को इसमें अगर किसी तरह का भी मिसमैच दिखेगा तो फिर आपसे पूछताछ हो सकती है।

आयकर विभाग ने प्रोजेक्ट इनसाइट को पिछले साल शुरू करने का इरादा किया था, अब इस प्रोजेक्ट को पूरे देश में एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत ऐसे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जाएगी, जो महंगी चीजें  खरीदते हैं, लेकिन उनकी जानकारी विभाग को देने से बचते रहे हैं।

विभाग ने इसके लिए एलएंडटी कंपनी से मदद ली है।  प्रोजेक्ट के तहत एक ऐसा वर्चुअल हाउस बनाया गया है जिसके जरिए लोगों की खर्च करने की सीमा को बैंक खातों के साथ-साथ सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम से मैच किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट पर विभाग ने एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ये प्रोजेक्ट पिछले सात सालों से तैयार हो रहा था। सरकार का मकसद इस प्रोजेक्ट के जरिए विश्व का सबसे बड़ा बॉयोमेट्रिक डाटाबेस तैयार करने का है।

इस डाटाबेस से इनकम टैक्स, ईडी, बैंक, एनआईए को भी टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी। सरकार का मानना है कि काफी लोग अभी भी अपनी कमाई की सही तरह से जानकारी नहीं दे रहे हैं। वहीं लोग अपने घूमने-फिरने, घर-बाइक-कार खरीदने पर सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, जिससे अन्य लोगों को पता चल सके। अब सरकार के इस कदम से लोगों को काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी।