खन्ना। पंजाब की राजनीति इन दिनों फिर गर्म हो गई है। कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू के हाल ही में दिए बयान ने पूरे बातचीत करते राज्य में नई बहस छेड़ दी है। सिद्धू ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपए तक देने पड़ते हैं।
उनका यह बयान तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है। सिद्ध के बयान के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी बड़ा दावा कर दिया। जाखड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री बनने के लिए 350 करोड़ रुपए दिए थे। दोनों नेताओं के ऐसे गंभीर आरोपों ने पंजाब की राजनीति को हिला कर रख दिया है.
इसी बीच, पंजाब के पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने भी इन बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री सौंद खन्ना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के हक में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि सिद्ध और जाखड़ के बयानों से साफ हो गया है कि कांग्रेस और भाजपा में पैसे देकर मुख्यमंत्री, मंत्री व पदाधिकारी बनते हैं।

मंत्री सौंद ने कहा, ‘जब दोनों पार्टियों के बड़े नेता खुद यह बात स्वीकार कर रहे हैं। हैं कि उनकी पार्टी में मुख्यमंत्री और मंत्री बनने के लिए पैसे देने पड़ते हैं, तो लोगों को सोचने की जरूरत है कि इतने साल पंजाब पर राज करने वाली पार्टियां किस तरह काम करती रही हैं।’ उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में साफ-सुथरी राजनीति, ईमानदारी और पारदर्शिता का मॉडल लेकर आई है।
- पुलिस की बेरहमी: मदद के लिए बुलाई डायल 112, आरक्षक ने प्लास्टिक पाइप से की पिटाई, Video वायरल
- सोना-चांदी के साथ तांबा भी चमका: ट्रंप के टैरिफ अटैक से बढ़े दाम, एक क्लिक में चेक करें लेटेस्ट रेट
- BMW बनी आग का गोला, चलती कार हुई जलकर खाक
- हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या हुई 5ः तीन की हालत गंभीर, सड़क किनारे काम कर रहे 13 मजदूरों को कार ने रौंदा था, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता राशि की घोषणा
- Virat Kohli ने इंदौर में बनाए ये 4 धांसू रिकॉर्ड, खतरे में आया 100 शतकों वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, चाहिए हैं सिर्फ इतनी सेंचुरी


