स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम में जारी है, मैच का आज तीसरा दिन है, और इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मैच के दूसरी पारी में टीम इंडिया को शुरुआत तो अच्छी दी, और बड़ी पारी की ओर बढ़ ही रहे थे, लेकिन उससे पहले ही एक गलती कर गए। और अपनी इसी गलती की वजह से आउट तो हुए ही, बड़ी पारी से चूक भी गए, और एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज के साथ इंग्लैंड की सरजमीं 66 साल बाद हुआ है।

 जब चूक गए धवन

 नॉटिंघम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शिखर धवन ने 44 रन बनाए, और अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए, और फिर आदिल राशिद की एक गेंद को समझ नहीं पाए और आगे निकलकर खेलने की कोशिश में स्टंपिंग हो गए। और एक बार फिर से बड़ी पारी से चूक गए।

स्टंपिंग आउट होने के साथ ही शिखर धवन ऐसे भारतीय सलामी बल्लेबाजों में शुमार हो गए, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर स्टंपिंग आउट हुए। शिखर धवन इंग्लैंड की सरजमीं पर स्टंपिंग आउट होने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने, इससे पहले साल 1952 में लीड्स के मैदान में पंकज रॉय स्टंपिंग आउट हुए थे, और उनसे भी पहले 1936 में ओवल के मैदान पर मुश्ताक अली भी कुछ ऐसे ही आउट हुए थे। और अब 66 साल बाद शिखर धवन इंग्लैंड की सरजमीं पर स्टंपिंग आउट होने वाले तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए।