भोपाल। पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का हिंदुत्व को लेकर विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अजीज कुरैशी कह रहे हैं कि कांग्रेस के लोग बात करते हैं हिंदुत्व की यात्राओं की, जय गंगा मैया और जय नर्मदा मैया बोलना, ये शर्म की बात है. कांग्रेस के लोग यात्रा निकालते हैं गर्व से कहते हैं हम हिंदू हैं. यह डूब मरने की बात है. हमारे पीसीसी दफ्तर में मूर्तियां बैठाते है. ये डूब मरने की बात है. डरने की जरुरत नहीं हमें निकाल दे पार्टी से. अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है.

अजीज कुरैशी के बयान पर बीजेपी हमलावर हो रही है. कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने अजीज कुरैशी का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि ये कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पूर्व राज्यपाल श्रीमान कुरैशी साहब है. सुनिए भाई साहब के वक्तव्य विदिशा ज़िले के लटेरी में आयोजित कार्यक्रम में. कांग्रेस की नीतियों के बारे में. इसीलिए कांग्रेस के लोगों को चुनावी हिन्दू कहते हैं. बंटाधार और करप्शन नाथ यदि कहीं हों तो सुन लें.

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि नर्मदा मैया की जय बोलना, हिंदू होने पर गर्व कहना, कांग्रेस कार्यालय में मूर्ति बैठाना, धार्मिक यात्रा निकालना, कांग्रेसियों के लिये शर्म की बात. डूब मरने वाली बात. हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह विचार कांग्रेस के नेता अजीज क़ुरैशी के है. कमलनाथ जी से लेकर दिग्विजय सिंह सहित किसी कांग्रेस के नेता में इतनी हिम्मत है कि इनके बयान का खुलकर विरोध कर इन्हें कांग्रेस से निकाल सके.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बोले- कांग्रेस को अगर मुसलमान वोट चाहिए तो मुसलमानों का काम भी करना होगा

ये ऐसा नहीं कर सकते है, क्योकि कांग्रेस तुष्टिकरण की राह पर चलती है. ऐसी सोच वाले कांग्रेस में सम्मान पाते है, क्योंकि यही कांग्रेस नेताओं की सोच भी है. कांग्रेसियों तुम मत कहो लेकिन हम तो गर्व से कहेंगे. नर्मदा मैया की जय, गंगा मैया की जय…
हिंदुत्व की राह हमारे लिये शर्म की नहीं गर्व की बात है.

इससे साथ ही पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि हमें अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को आगे बढ़ाना है. समाज के जो लीडर आगे बढ़ जाते हैं, उनका भी पहले फर्ज यह बनता है कि वह अपने अल्पसंख्यक कोम की भलाई के लिए कम करें. उनके हर एक बुरे वक्त में साथ दें, लेकिन अक्सर होता यह है कि उनके जो रहनुमा होते हैं जब आगे बढ़ते हैं तो सबसे पहले अपने ही कोम के लोगों को परेशान करना शुरू कर देते हैं. यह गलत है. कोम ने अगर आपको आगे बढ़ाया है तो आपको भी कोम का साथ देना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus