Bihar News: बिहार में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ई-शिक्षाकोष ऐप पर ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़ी पकड़ी गई है. कई शिक्षक एक ही फोटो बार-बार अपलोड करके हाजिरी लगा रहे थे. शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और दोषी शिक्षकों को नौकरी से निकालने तक की कार्रवाई की जा सकती है. यह मामला बेतिया जिले का है और विभाग के अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं.
शिक्षा विभाग ने किया विश्लेषण
दरअसल, बेतिया जिले में सरकारी स्कूलों के शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी में धांधली कर रहे हैं. ई-शिक्षाकोष ऐप पर हाजिरी अनिवार्य है, लेकिन कई शिक्षक एक ही फोटो को कई दिनों तक अपलोड कर रहे हैं. यह खुलासा तब हुआ जब शिक्षा विभाग ने हाजिरी के डेटा का विश्लेषण किया. कुछ शिक्षकों ने तो स्कूल परिसर से बाहर खेत या अन्य जगहों से फोटो अपलोड किए हैं. यह साफ दिखाता है कि वे स्कूल में मौजूद नहीं थे. शिक्षा विभाग ने इस गड़बड़ी को गंभीरता से लिया है.
‘स्कूल में मौजूद नहीं थे’
शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को स्कूल परिसर के 500 मीटर के अंदर से ही लाइव फोटो अपलोड करना होता है, लेकिन कई शिक्षक इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. विभाग ने पाया कि कुछ शिक्षकों ने एक ही फोटो बार-बार अपलोड किया है. इससे साफ है कि वे स्कूल में मौजूद नहीं थे और किसी और ने उनकी जगह हाजिरी लगाई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 243 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का 6 जनवरी को होगा अंतिम प्रकाशन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें