सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की फिजा में अब सांस लेना मुश्किल होते जा रहा हैं। यहां की हवा में अब तेज़ी से बदलाव हो रहा हैं। जिसके चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बिगड़ते जा रहा है। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर में लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। भोपाल का एक्यूआई 200 से अधित जा रहा है, वहीं गुरुवार को यहां 230 एक्यूआई लेवल पहुंच गया। वहीं ग्वालियर में 343 के साथ सबसे अधिक हैं।
सरकारी बिल्डिंग में कुरआन-ख्वानीः पवित्र ग्रंथ का पाठ कर भवन में शिफ्ट हुआ सरकारी अमला, Video Viral
राजधानी भोपाल में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। यही स्थिति इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर की भी बनी हुई है। इंदौर में एक्यूआई 210 है तो जबलपुर का 299 और ग्वालियर में 343 बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। प्रदूषित हवा का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। भोपाल में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। वहीं वायु प्रदूषण और बदलते मौसम के कारण सांसों की तकलीफ बढ़ रही है। जिसके कारण अस्पतालों में सांसों से जुड़ी बीमारियों के 30% ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं।
एयर क्वालिटी इंडेक्स को कुछ इस तरह समझें
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) हवा की गुणवत्ता को बताता है। इससे पता चलता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली है। एक्यूआई की गुणवत्ता के आधार पर छह अलग-अलग श्रेणी बनाई गई है। इसमें 0-50 अच्छी, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401 से 500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा गया है।
जानिए पिछले पांच दिन का एक्यूआई
तिथि भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर
19 नवंबर 337 262 301 186
18 नवंबर 326 308 306 313
17 नवंबर 321 236 300 305
16 नवंबर 304 196 306 301
15 नवंबर 309 329 307 308
भोपाल के बीते चार दिनों का चिंताजनक AQI
- सोमवार- 301
- मंगलवार- 291
- बुधवार- 293
- गुरुवार- 276
प्रशासन हुआ सक्रिय
दिल्ली की तर्ज पर अब भोपाल कीभी हवा प्रदूषित होते जा रही है। लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण और PUC में भारी लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। बतादें कि प्रशासन ने अब शहर के अलग अलग रूट पर अफसरों की तैनाती का आदेश जारी किया है। साथ ही PUC जांच के लिए तीन सदस्यीय अलग अलग दलों का गठन भी किया गया। जिसमें जुर्माने के अलावा वैधानिक कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक