बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में इन दिनों राखड़ लोगों को बीमारियां बांट रही है. NTPC के राखड़ से बांध के आसपास के कई गांव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बीमारियों से लोग जूझ रहे हैं. तस्वीर में कोहरा नहीं बल्कि राख है. इसी राख ने लोगों की जिंदगी में परेशानी खड़ी की है. आसपास बसे गांवों में फिर से NTPC के खिलाफ आंदोलन का माहौल बन रहा है. हताश ग्रामीणों ने NTPC के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, यहां पावर प्लांट के राखड़ डैम के कारण राख की आंधियों ने तबाही मचा दी है. राखड़ के उड़ने से लोगों के घरों में खाना भी नसीब नहीं होता. बने हुए भोजन में राखड़ डस्ट उड़ कर पके हुए भोजन में चला जाता है.
एनटीपीसी की मनमानी से परेशान ग्रामीणों की मानें तो उनके घरों में राखड़ की मोटी परत चढ़ जाती है. वहीं खाने के सामान पीने के पानी और कपड़ों में डस्ट जमा हो जाती है. छोटे छोटे बच्चों को दूसरे गांव भेजने के लिए मजबूर हो जाते हैं.
गर्मी आते ही इस इलाके के रॉक, रलिया, हरदाडीह, भिलाई, गतौरा, सुखरीपाली, कौड़िया, सहित आसपास के कई गांवों में राख की आंधियां चलती है. जरा सी हवा के चलते ही पूरे इलाके में राखड़ की धुंध छा जाती है, फिर देखना मुश्किल हो जाता है. इस राख ने पूरे क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
ग्राम पंचायत सुखरी पाली के रेवाशंकर का कहना है कि इस राखड़ से हम लोगों को नरकीय जिंदगी जीने के लिए छोड़ दिया. गांव में राखड़ डैम बनाकर लोगों को बीमार बना दिया है. यहां ज्यादातर लोगों को अस्थमा, खांसी, सर्दी, बुखार के अलावा सांस लेने में दिक्कत है. पानी गांव में डलवाले से नहीं होगा, पहले राखड़ को उड़ेने से रोकने का उपाय करें. उड़ती राखड़ से निजात दिलाने मस्तूरी तहसीलदार अतुल वैष्णव को ज्ञापन दिए हैं.
गतोंरा निवासी देव सिंह पोर्ते का कहना है कि राख से कई तरह की बीमारियां होती हैं. इस राखड़ के उड़ने से घरों में रहना मुश्किल हो गया. एनटीपीसी सिर्फ अपना सोचते हैं, आसपास के लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे. यदि हमारे इस राखड़ से निजाद नहीं दिलाते हैं तो हम उग्र आंदोलन करने को तैयार है.
वहीं एनटीपीसी के पीआरओ नेहा खत्री का कहना है कि आंधी तूफान आता है तो पेड़ बिजली के खम्बे टूट जाते हैं. धूल उड़ते हैं, तेज हवाओं के कारण होता है. राखड़ में पानी भरा जाता है और एक डैम में नहीं भरे हैं.
मस्तूरी के तहसीलदार अतुल वैष्णव ने ग्रमीणों की समस्याओं को सुनकर ज्ञापन लिया. जल्द ही अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर निराकरण के लिए एनटीपीसी से बात करने की बात कही.
देखिए VIDEO-