जिस घर में छोटे बच्चे होते हैं, वहां सॉफ्ट टॉयज (soft toys) भी जरूर होते ही हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि यह बहुत मुलायम होते हैं और इससे बच्चों को किसी तरह का चोट लगने का खतरा नहीं होता है. इतना ही नहीं सॉफ्ट टॉयज बड़े लोगों को भी काफी पसंद होते हैं. भले ही इससे बच्चों की तरह न खेलते हों लेकिन उसे पकड़ के सोना या बैठना बहुत आरामदायक महसूस होता है. ऐसे में इसके लगातार इस्तेमाल से यह बहुत जल्दी गंदे होने लगते हैं और लंबे समय तक साफ न करने पर यह बदबूदार भी हो जाते हैं. साथ ही इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का जोखिम भी काफी बढ़ जाता है.

इसलिए यह पता होना बहुत जरूरी होता है कि सॉफ्ट टॉय (soft toy) को धोने का सही तरीका क्या है. वैसे तो ज्यादातर महिलाएं इसे बाकि कपड़ों के साथ मशीन में धोने के लिए डाल देती हैं. लेकिन ऐसा करना कई बार इन मुलायम टॉयज को खराब कर देता है. ऐसे में यहां हम आपको सफाई के उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर में रखे सॉफ्ट टॉयज को सालों साल तक नए जैसा रख सकते हैं.

धोने से पहले सॉफ्ट टॉय को करें वैक्यूम

टॉयज को सॉफ्ट बनाने के लिए इसके अंदर रुई या फॉम भरा जाता है. इसलिए पानी में धोने से पहले अच्छी तरह से इसके डस्ट को निकालने की जरूरत होती है. वरना इसकी गंदगी पुरी तरह साफ नहीं हो पाती और रुई इसे सोख लेती है. ऐसे में इसे साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर या सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऐसा करते हुए बहुत सावधान रहे ज्यादा प्रेशर टॉयज को डैमेज भी कर सकता है.

डिटर्जेंट और ठंडे पानी से करें हैंड वॉश

टेडी पर यदि किसी तरह का दाग न लगा हो तो इसे धोना बहुत ही आसान होता है. लेकिन यदि इस पर किसी तरह का दाग है, तो पानी में डालने से पहले इस पर बेकिंग सोडा और विनेगर को मिलाकर लगा दें. फिर 5 मिनट बाद इसे टिश्यू की मदद से साफ कर लें. अब नॉर्मल ठंडे पानी में जेंटल डिटर्जेंट को मिलाकर उसमें स्टफ टॉयज को डुबोकर छोड़ दें. कुछ मिनट बाद इसे हाथों या सॉफ्ट ब्रश की सहायता से हल्के-हल्के रगड़कर साफ करें. फिर टॉयज को निचोड़कर साफ पानी में क्लीन कर लें.

धूप में रखने से पहले करें ये काम

सॉफ्ट टॉयज को पूरी तरह से सूखने में बहुत टाइम लगता है. यदि यह सुखे न तो नमी के कारण यह ज्यादा बदबूदार हो जाते हैं और अंदर से सड़ने लगते हैं. ऐसे में इसे पानी से धोने के बाद एयर ड्राई करने की जरूरत होती है. इसके लिए एक क्लीन टॉवल लें और उसमें सभी धोए हुए स्फॉट टॉयज को लपेट लें और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. ऐसा करने से टॉयज का सारा एक्स्ट्रा पानी टॉवल में अब्जॉर्ब हो जाएगा. फिर इसे हल्की धूप वाली जगह में पिन से लटाकर या रखकर सूखने के लिए छोड़ दें.

मशीन में टेडी को धोते समय रखें ध्यान

मशीन में सॉफ्ट टॉय को धोना बहुत आसान होता है. इसके लिए सबसे पहले इसे मेश बैग में रखें। फिर ठंडे पानी और माइल्ड डिटर्जेंट को मशीन में डालकर टॉयज को उसमें डाल दें. अब डेलीकेट वॉशिंग और क्लीनिंग टाइम को कम पर सेट करके मशीन में इसे धोए. यदि टॉयज पर किसी तरह का दाग हो तो इसे मशीन में डालने से पहले विनेगर- बेकिंग सोडा के मिश्रण या स्टेन रिमूवर से इसे साफ करें. लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि सॉफ्ट टॉयज को तभी मशीन में धोना सेफ होता है, जब उसके लेबल पर मशीन वाशिंग को सेफ बताया गया हो.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें