सुनील पासवान बलरामपुर। मौसम परिवर्तन के साथ बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना जरूरी है. बदलते मौसम में बच्चे सर्वाधिक संवेदनशील होते हैं. लेडिज क्लब बलरामपुर के द्वारा बच्चों को सुपोषित करने के उद्देश्य से पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया गया था. इन आंनगबाड़ियों में लेडिज क्लब के प्रयास से बच्चे कुपोषित से सुपोषित हो रहें हैं. क्लब के सदस्यों के द्वारा इन आंगनबाड़ियों का निरीक्षण किया जाता है एवं बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इसी क्रम में लेडिज क्लब के सदस्यों ने आंगनबाड़ियों में जाकर बच्चों को गर्म कपड़े और मोजे वितरित किए.

क्लब की अध्यक्ष डॉ. रचना झा ने बच्चों के मांओं से बात की और उन्हें बताया कि बदलता मौसम बच्चों के लिए मुश्किल समय होता है. बच्चे मौसमी बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं. ऐसे मौसम में बच्चों को हमेशा गर्म कपडे़ पहना कर रखें तथा आंगनबाड़ी में प्राप्त पौष्टिक आहार के अतिरिक्त घर पर भी ताजा गर्म पौष्टिक भोजन खिलाएं.

इस अवसर पर  पारूल मिश्रा, डॉ. व्ही. भाग्यलक्ष्मी, आर. शेनभाग्यलक्ष्मी, डिप्टी कलेक्टर ज्योति बबली बैरागी, एपीओ इन्दिरा भगत, ऋचा गुप्ता, ऋतु गौतम, डाॅ. रंजना, डाॅ. विनिका, श्वेता सहित अन्य लेडिज क्लब के सदस्यगण और बच्चे उपस्थित थे.