शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी होटल और बार में हेरिटेज मदिरा रखना अब अनिवार्य होगा। इसी के साथ अब घर में भी महुआ की शराब रख सकेंगे। बार के मेन्यू में हेरिटेज मदिरा रखना अनिवार्य होगा। घर में चार बोतल हेरिटेज मदिरा रखने की छूट है। महुआ को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। महुआ के फूल से हेरिटेज मदिरा बनती है और आदिवासी समाज महुआ के कारोबार से जुड़ा हुआ है।

MP की सियासतः छिंदवाड़ा कांग्रेस पर कमलनाथ का ‘राज’, जीतू पटवारी की NO ENTRY,

बता दें कि मध्यप्रदेश में महुआ के फूल से बनने वाली हेरिटेज मदिरा को पहचान दिलाने के लिए आबकारी नीति के अंतर्गत वर्ष 2022 में नियम बनाए गए हैं। इसका उत्पादन केवल जनजातियों के लिए अधिसूचित क्षेत्रों में और केवल जनजातियों के स्व सहायता समूह द्वारा ही किया जा सकता है। विनिर्माण इकाई के परिसर में विक्रय के लिए दुकान भी खोली जा सकती है।

बेखौफ बदमाशः बीच सड़क बर्थडे पार्टी मना रहे बदमाश युवकों ने पिता पुत्र पर चलाई गोलियां, दो आरोपी गिरफ्तार

आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए अच्छी खबरः 2 लाख का बीमा कराएगी सरकार, दुर्घटना मृत्यु पर 2 लाख और आंशिक अपंगता पर एक लाख रुपए की राशि का बीमा होगा कवर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m