कुंदन कुमार/पटना: बिहार में अब फिजिकल अनफिट रहने पर पुलिसकर्मी को रिटायर किया जा सकता है. एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह स्वास्थ्य संबंधी अयोग्य पुलिसकर्मी को चिन्हित करें. बिहार पुलिस में वही रहेंगे, जो फिजिकली फिट है. यानी स्वास्थ्य के सभी मापदंड सही हो. फिटनेस में कमी आने पर पुलिस कर्मियों को जबरन रिटायर कर दिया जा सकता है.
नौकरी के लिए जरूरी है फिटनेस
उन कर्मियों को भी जबरन रिटायरमेंट दी जा सकती है, जो असाध्य बीमारी से ग्रसित है. इसका मकसद यह है कि फिजिकल और मेंटली रूप से फिट पुलिसकर्मी ही बेहतर रिजल्ट देंगे. पुलिस मुख्यालय के द्वारा यह भी आदेश दिया गया है कि जिले में हर महीने आयोजित होने वाली पुलिस सभा में सभी पुलिसकर्मियों को यह जानकारी दी जाएगी की फिटनेस उनकी नौकरी के लिए जरूरी है. एसपी और एसपीएस सुनिश्चित करेंगे कि हर पुलिसकर्मी को फिट रहने के लिए जागरूक किया जाए और अगर कोई व्यक्ति अनफिट पाया जाता है, तो उसे रिटायर कर दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 11 फरवरी से शुरू होगी वंचित बीपीएससी हेडमास्टर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें