बिलासपुर-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने कैग की रिपोर्ट को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों की गाढ़ी खून-पसीने की कमाई पर लूट-खसूट करने पर उतारू हो गई है । कैग ने रिपोर्ट जारी की है, उससे प्रदेश की वित्तीय स्थिति स्पष्ट रूप से जनता के सामने आ गई है । आज प्रदेश में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हुई दिख रही है ।
एक अखबार में छपी कैग की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार भाजपा सरकार द्वारा किया गया साफ दिख रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि कैग रिपोर्ट के अनुसार 20 हजार करोड़ रुपये के खर्चे का हिसाब सरकार के पास नहीं है | महालेखाकार ने शासन के विभागों को तीन सेक्टर में बांटकर रिपोर्ट तैयार किया है | इसमें सोशल सेक्टर यानि पुलिस प्रशासन, महिला बाल विकास, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग में जमकर धांधली हुई है |
तीनों सेक्टर के सरकारी विभागों के पास 20 हजार करोड़ रुपये के लेनदेन के हिसाब नहीं है | अफसरों से मिली भगत से सरकार की भारी अनियमितताएं देखने को मिली रही है, वही नगरीय प्रशासन विभाग, लोक निर्माण विभाग और पेयजल विभाग में भी भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जो सीधे-सीधे आम आदमी को प्रभावित करता है । यह सारी की सारी स्थिति प्रदेश के महालेखाकार की रिपोर्ट अपने आप कह रहे हैं । उन्होंने कहा कि अब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के इस नंगे नाच को बर्दाश्त नहीं करेगी । भ्रष्टाचार की सरकार की विदाई तय हो चुकी है | प्रदेश की जनता आने वाले समय में सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है |