सागर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सागर जिले के ऐसे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जहां पुनरीक्षण के पश्चात 1500 से अधिक मतदाता दर्ज किए गए हैं, उन मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में NSUI का प्रदर्शन: कुलपति को चूड़ी भेंट करने की कोशिश, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी

बैठक में सागर जिले के बाघराज वार्ड मतदान केंद्र में 1555 मतदाता और खुरई के शहीद बिरसा मुंडा वार्ड में 1526 मतदाता होने के कारण यह प्रस्ताव रखा गया। इसके साथ ही सागर के बाघराज वार्ड मतदान केंद्र क्रमांक 187 में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण मतदान केंद्र क्रमांक 187 का अनुभाग- 1 मतदान केंद्र क्रमांक 186 में समायोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसी प्रकार खुरई के मतदान केंद्र क्रमांक 26 में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस संबंध में आयोजित हुई बैठक में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दर्ज की।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका: इस बड़े नेता ने सैंकड़ों कांग्रेसियों के साथ छोड़ा ‘हाथ का साथ’, CM मोहन ने दिलाई सदस्यता

बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से रामेश्वर नामदेव, भारतीय जनता पार्टी से मनीष नेमा, जिला कांग्रेस ग्रामीण से शिवशंकर तिवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र तोमर, बसपा जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद जाटव, सीपीआईएम जिला सचिव रामचरण लंबरदार, बसपा सागर विधानसभा अध्यक्ष शुभम बौद्ध, आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र कुमार जैन और अरुण कुमार जैन, मूर्त सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H