रायपुर- रायपुर के सदर बाजार हलवाई लाइन स्थित पगारिया ज्वेलर्स में बुधवार को आयकर विभाग ने दबिश दी. दो दिन तक चले कार्रवाई में 35 लाख सहित फाइल को जब्त किया गया. दरअसल छापा के पहले दिन सर्वे के दौरान अधिकारियों ने केआर ज्वेलर्स के संचालक मोहित जैन को उठाकर ले गए. उसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की गई.
इसकी जानकारी होने पर सभी सराफा कारोबारी लामबंद हुए. और आज आईटी दफ्तर में धावा बोल दिया. वहां कारोबारियों ने हंगामा कर जमकर विरोध जताया. इसके बाद आईटी अधिकारियों द्वारा माफी मांगे जाने की जानकारी मिली है. हंगामे की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. तब जाकर मामला शांत हुआ.
वहीं आज छापा के दूसरे दिन आयकर विभाग के अधिकारियों ने देर रात तक कार्रवाई पूरी करते हुए दस्तावेज और ओवर स्टॉक को जब्त किया. इस संबंध में दुकान मालिक भाऊलाल पागरिया ने बताया कि आयकर के अधिकारी आए थे. दुकान और फ़ाईलों का सर्वे किया, फिर स्टाक और फ़ाईल को ज़ब्त कर ले गए.
जानकारी के मुताबिक केआर ज्वेलर्स के संचालक मोहित जैन घुमते हुए पगारिया कॉम्पेस पहुंचे थे. इस दौरान उसके बैग में 35 लाख रूपए रखा था. आईटी विभाग ने मोहित के बैग को देखकर पूछताछ की और उसमें 35 लाख रुपए मिलने पर जब्त कर लिया. फिर उसे पूछताछ के लिए ले गया. वहां उससे मारपीट करने का आरोप है. पहले दिन व्यापारियों को जानाकारी नहीं हुई. दूसरे दिन पता चलने पर आईटी दफ्तर में जाकर हंगामा किया. और बिना साक्ष्य के मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.