दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के विभिन्न ठिकानों पर आईटी (इनकम टैक्स) की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के ठिकानों के अलावा नरसिंहपुर के गाडरवारा शहर में रेत कंपनी धनलक्ष्मी मर्चेंटाइज के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। लगभग 109 लोगों की टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है।

Read More: Big Breaking: कांग्रेस विधायक के घर IT का छापा, एकसाथ कई ठिकानों पर दबिश, जुड़े हैं रेत और शराब कारोबार से

लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ धनलक्ष्मी दफ्तर में घुसा आयकर विभाग का काफिला। नरसिंहपुर जिले में आज दो जगह पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। लगभग ढाई सौ लोगों की टीम जिले में कर रही छापामार कार्रवाई। इसके अलावा विधायक के जबलपुर, ग्वालियर और भोपाल स्थित ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

Read More: लोकतंत्र पर सवाल उठाने वाले SDM पर गिरेगी गाजः Viral Video में वोट देकर भ्रष्ट नेता पैदा करने की कही थी बात, गृहमंत्री ने दिए संकेत

जानकारी के अनुसार रेत और शराब के कारोबार से जुड़े विधायक के यहां से आय से अधिक संपत्ति मिलने की संभावना जताई है।

रिटायरमेंट के पैसे नहीं मिले, खुद की गर्दन काटीः 70 हजार के लिए 18 साल से लड़ रहा दैवेभो कर्मचारी, झाड़ियों में छिपकर गर्दन-हाथ पर 10 से ज्यादा वार किए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus