फरीदकोट. फरीदकोट के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड की है।
मल्होत्रा के आवास व दफ्तर में आयकर अधिकारियों द्वारा छानबीन की जा रही है। कुछ समय पहले दिल्ली के शराब घोटाले में दीप मल्होत्रा के बेटे की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग द्वारा सुबह करीब 7.30 बजे रेड मारी गई, जो घर और दफ्तर पर अभी तक चल रही है।
साथ ही दीप मल्होत्रा के खासमखास व जीरा शराब फैक्ट्री का CEO फिरोजपुर स्थित पवन बांसल का घर भी खंगाला जा रहा है। इस दौरान भारी पुलिस फौर्स भी तैनात है।
दीप मल्होत्रा का परिवार पिछले कई वर्षों से शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है। बादल परिवार से नजदीकियों के चलते 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्हें शिअद के टिकट पर फरीदकोट सीट से मैदान में उतारा गया था जिसमें वह विजयी रहे थे।
इसके बाद शिअद के साथ उनके रिश्तों में खटास आ गई थी। इन दिनों में वह न तो शिअद में सक्रिय है और न ही सीधे रूप से किसी अन्य पार्टी से जुड़े हैं लेकिन दिल्ली में ज्यादातर शराब ठेके उनके ग्रुप के पास होने के कारण उन्हें वहां की आम आदमी पार्टी की सरकार का करीबी माना जा रहा है।
- Jharkhand: पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने की कल्पना सोरेन को CM बनाने की मांग, झामुमो की तारीफ कर बोले- महिलाओं का किया है सम्मान
- Gaya, Darbhanga समेत 4 शहरों में चलेगी मेट्रो? जनवरी में लगेगी मंजूरी-नामंजूरी पर मुहर
- ग्वालियर पार्षद उपचुनाव: BJP-कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, किया जीत का दावा
- IPS Transfer Breaking : 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए एसपी, देखें लिस्ट
- IPL 2025 Mega Auction Day-2: महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बना ये भारतीय खिलाड़ी, इस टीम में हुआ शामिल