रायपुर। आईटी छापा को लेकर जारी सियासी बवाल के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों का जवाब दिया है. त्रिवेदी ने कहा कि इंकम टैक्स छापे से राजनीतिक अस्थिरता कैसे आ सकती है ? क्या उनकी राजनीतिक स्थिरता इंकम से जुड़ी हुई है ?
त्रिवेदी ने यह बयान बघेल के उन आरोपों पर दिया है जिसमें मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से जारी आयकर छापे को लेकर दिया था. बघेल ने कहा था कि मोदी सरकार राजनीतिक दुर्भावा से केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से कार्रवाई करवा रही है. राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीत तीन दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई सरकार से जुड़े लोगों के खिलाफ चल रही है. इस कार्रवाई का राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी ने कड़ा विरोध किया है. कार्रवाई के बाद से प्रदेश में सियासी तौर पर हड़कंप मचा हुआ है.