दिल्ली। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के करीबियों के यहाँ आईटी छापा के बाद से दिल्ली तक में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इस छापा को संघीय ढाँचे के विरुद्ध बताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह सबकुछ केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है. इस मामले को लेकर आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने प्रेसवार्ता की. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार को दबाने के लिए यह सब काम कर रही है. भूपेश सरकार ने मोदी सरकार के करीब उद्योगपतियों को राज्य में काम करने से रोका है, तो केंद्र सरकार बखौलहट में संविधान के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के कार्यकाल में 36 हजार करोड़ का नान घोटाला हुआ है. इस घोटाले की जाँच भूपेश सरकार में नए सिरे से चल रही है. इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का परिवार फंसा हुआ है. पनाम पेपर में भी रमन सिंह के बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का नाम आया था. इन सारी चीजों से भाजपा नेतृत्व डरी हुई है. उन्हें डर है कहीं इस मामले में जाँच की आँच दिल्ली तक न पहुँच जाए इसलिए कांग्रेस सरकार को डराने, उन्हें रोकने, परेशान करने केंद्रीय एजेंसियों का सहारा ले रही है. मोदी सरकार आईटी, ईडी, डीआरआई, सीआरपीएफ को गठबंधन सहयोगी बनाने की कोशिश कर रही है.

वहीं पीएल पुनिया ने कहा कि  21 घोटाले की जांच चल रही है रमन सिंह के खिलाफ, उनके परिवार के खिलाफ,  उनके प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के खिलाफ. भ्रष्टाचार का पैसा नागपुर भेजने का काम किया जा रहा था. नान की डायरी जो रमन सिंह के कार्यकाल में मिली उपलब्ध है. रमन सिंह को पैसे दिए गए, उनके परिवार को पैसे दिए गए. भाजपा पूरी तरह से 15 वर्ष भ्रष्चाचर में डूबी रही है.  जनहित की उपेक्षा करने के लिए जनता ने खारिज किया और तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी है.

पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक ईमानदार सरकार काम कर रही है. 1 साल में भूपेश सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं. भूपेश बघेल ने 11000 करोड़ माफ किए,  6000 धान की खरीदी की. केंद्र सरकार इस पर की अड़चन लगाने की नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि  हर संविधानिक और कानूनी पहलू के बारे में छग सराकर राय लेकर उचित कार्रवाई करेगी. दिल्ली की सरकार घबराई क्यों है..क्या नान घोटाले की डायरियों के अंदर बीजेपी कौन से राज हैं…कि सब घबराए हैं…उस सराकर में खरीद फरोख्त करके गिरा नहीं सकते है. अबकी बार हिटलरशाही सरकार. अबकी बार भाजपा के भ्रष्टाचार से बचाओ यार.

लाइव