मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ से लगातार आईटी का छापा (IT Raid) जारी है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आईटी की रेड से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं आज रतनपुर कोल माइंस (Ratanpur Coal Mines) के मामले की जांच को लेकर आयकर की टीम कोरबा पहुंची है. जहां आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के आईटी की टीम ने 13 जगहों पर छापा मारा है.
आयकर विभाग की टीम पिछले 5 दिनों से कोरबा के इंडस्ट्रियल एरिया के विमला सदन में कार्रवाई कर रही है. जिसमें आधा दर्जन आयकर अधिकारी जांच कर रहे हैं. आयकर विभाग की टीम के साथ सीआरपीएफ के महिला बल मौके पर तैनात है. विमल सदन में किराए मकान पर परिवार रह रहा था. आयकर विभाग की टीम की पहुंचने से पहले ही परिवार के अन्य सदस्य फरार हो गए हैं. आयकर विभाग की टीम ने तमाम दस्तावेज जब्त कर कार्रवाई कर रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें