दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में शराब और परिवहन के कारोबार से जुड़े राय परिवार के ठिकानों पर दो दिन तक आयकर विभाग की कार्रवाई चली. अब तक की कार्रवाई जो कुछ भी निकलकर सामने आया है, वो चौंकाने वाला है. आईटी की अधिकारी कुछ भी बताने से झिझक रहे है, लेकिन काली कमाई उजागर हो गया है.
राय परिवार के ठिकानों से अभी तक 8.50 करोड़ रुपए नकद और 3 किलो सोना सहित साढ़े 5 करोड़ के गहने-जेवर मिले हैं. इनमें हीरे की ज्वेलरी भी शामिल है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. बड़ी बात यह है कि पैसों को छुपाने के लिए पानी की टंकी में डाल दिया गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. विभाग के अधिकारी नोटों को सुखा रहे हैं.
दरअसल गुरुवार को आयकर विभाग की ज्वाइंट डायरेक्टर मुनमुन शर्मा के नेतृत्व में 6 जिलों के आयकर विभाग की टीम ने दमोह के राय परिवार, शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी की. आयकर विभाग ने शराब कारोबारी और कांग्रेस नेता राजा राय और उनके पिता कांग्रेस नेता शंकर राय, भाजपा नेता कमल राय, संजय राय और राजू राय के यहां छापेमारी की है.
इस कार्रवाई में शराब व्यापारी के पास से करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये नकद, 5 करोड़ रुपये के हीरे-जवाहरात मिले हैं, जबकि लगभग 10 विभिन्न प्रकार बंदूक भी जब्त की गई है. इसके साथ ही विभाग ने 16 वाहनों को भी सीज किया है. ऐसी जानकारी सूत्रों से मिली है.
आयकर विभाग की टीम ने राय परिवार के सभी ठिकानों पर कार्रवाई की. टीम के अधिकारियों ने बैंक में इसकी जांच भी की है कि राय परिवार के बैंकों में कितना पैसा जमा हुआ और लॉकरों में क्या है ? बता दें कि आयकर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में एक बात सामने आ रही है कि राय परिवार द्वारा जमा की गई ज्यादातर अचल संपत्ति दूसरों के नाम है. साथ ही शराब के ठेके भी दूसरों के नाम पर लिए गए है. यह व्यक्ति भी इसी परिवार का कर्मचारी है.
आयकर विभाग की ओर से 10 हजार रुपये की इनामी राशि की भी घोषणा की गई थी कि जो कोई भी राय परिवार की संपत्ति की जानकारी देगा, उसे यह पुरुस्कार राशि दी जाएगी. इससे यह बात साफ हो रही है कि आयकर विभाग को अभी भी इस परिवार की पूरी संपत्ति का पूरा ब्योरा नहीं मिल पाया है.
BIG BREAKING: दमोह में भाजपा नेता और शराब व्यवसायी कमल राय के घर पर इनकम टैक्स की रेड
इतना ही नहीं गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने पानी की टंकी से नोटों से भरा बैग भी बरामद किया था, जिसमें करोड़ों रुपये भीगे हुए थे. टीम ने पूरी रात इन नोटों को सुखाया. व्यापारी के बेडरूम में कर्मचारी रात में चादर बिछाकर बैठ गए और नोटों को ड्रायर से सुखाकर गिनने योग्य बना दिया. इन्हें भी जब्त कर लिया गया है.
सूत्रों के हवाले से ये भी खबर मिली है कि आईटी टीम को 28 बसों और 16 अन्य वाहनों के दस्तावेज मिले हैं. जिन्हें जब्त किया गया है. जिनके नंबर आईटी द्वारा परिवहन विभाग को दिए गए हैं कि यह नंबर किसी और नाम से ट्रांसफर न किया जाए. वहीं राइफल, पिस्टल और रिवॉल्वर भी बरामद किया गया है. जिनकी संख्या 10 बताई जा रही है.
जब आयकर विभाग की ज्वाइंट कमिश्नर और टीम को लीड कर रही मुनमुन शर्मा से मीडिया ने सवाल किया, तो वह कुछ भी कहने से बचती नजर आईं. उनका कहना था कि कार्रवाई के बारे में जो कुछ भी बताएंगे वह वरिष्ठ अधिकारी बताएंगे. हम कुछ भी बताने के लिए अधिकृत नहीं है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक