Aligarh News. अलीगढ़ में आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की है. हाजी जहीर के आवास और मीट फैक्ट्री में का छापा मारा गया है. एमके मीट फैक्ट्री के मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. आईटी की कई टीमें और CRPF जवान फैक्ट्री में मौजूद हैं.

अलीगढ़ के बड़े मीट कारोबारी हाजी जहीर के सराय मियां आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. सोमवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम अलीगढ़ पहुंची. केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ टीम ने छापामार कार्रवाई की है. स्थानीय पुलिस को इस छापामार कार्रवाई के दौरान दूर रखा गया है. रोरावर के तलासपुर में एमके मीट फैक्ट्री में छापा मारा गया है. मीट फैक्ट्री के कर्मचारी और मजदूर को फैक्ट्री में बैठाए गए हैं. फैक्ट्री मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ हो रही है.

इसे भी पढ़ें – उमेश पाल मर्डर केस : पुलिस को मिली सफलता, अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी ने किया सरेंडर

बताया गया है कि हाजी जहीर की मीट की दो फैक्ट्री हैं. विदेशों में मीट का निर्यात होता है. दिल्ली में भी इसका आफिस है. जहीर वर्तमान में किसी पार्टी में नहीं हैं हालांकि वे पहले बसपा में रहे हैं. बता दें कि इसी फैक्ट्री में गैस लीकेज से 100 लोग बेहोश हुए थे. यहां बड़ी संख्या में नाबालिग लड़कियां काम करती भी मिली थीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक