चंद्रकांत देवांगन, भिलाई। अधिकतर जगहों में आयकर विभाग की कार्रवाई खत्म होने के तीन दिन बाद उप सचिव सौम्या चौरसिया भिलाई स्थित अपने निवास पहुँचीं. जुनवानी के सूर्या रेसीडेंसी में उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मैं छापे की खबर से शॉक्ड थी. मैं अब जाकर थोड़ी सम्भल पाई हूं.

मेरे पति के नाम नोटिस था, लेकिन आईटी के अधिकारी मुझे मौके पर चाहते थे, इसलिए मैं अब आ गई हूं. हमने उनसे संपर्क किया है. आईटी के अधिकारियों ने मुझसे अच्छे से बात की है. मैं जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं. आईटी के अधिकारियों से उनकी बात हुई है. अधिकारी सुबह पहुंचेंगे. उन्होंने घर में नोटिस की कॉपी देखी. घर का अवलोकन किया.

चौरसिया ने यह भी कहा कि उन्हें किसी भी तरह का कोई डर नहीं है. वे अधिकारी हैं, जो छाप मार कार्रवाई कर रहे हैं वे भी अधिकारी है. वे अधिकारियों के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है. अधिकारियों ने उनसे संपर्क नहीं किया. उन्हें सील लगाए जाने की जानकारी मिली तो वे घर पहुँची. सुबह आईटी के अधिकारी आएंगे तो वे घर खोल देंगे. अधिकारियों को जो पूछताछ करनी है उनके लिए वे मौजूद रहेंगी.