हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चार स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया है। आयकर अधिकारियों की टीम चारों स्थानों पर दस्तावेज खंगाल रही है।

पैसा डबल करने के नाम पर ठगी: तांत्रिक ने पेटी में रखवाए साढ़े 3 लाख रुपये, फिर फूंके मंत्र, किसान ने घर जाकर खोला तो मिला बैगन

मिली जानकारी के अनुसार रेड की यह कार्रवाई श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर की गई है। बताया जा रहा है कि आईटी की टीम ने सुबह 6 बजे व्यापारियों के चारों ठिकानों पर दबिश दी। अभी कार्रवाई जारी है। टीम को बड़ी राशि की कर चोरी की आशंका है। फिलहाल दस्तावेज खंगाले जा रहे है।  

एक्शन में शहडोल SP: आधी रात को सड़कों पर उतरे कप्तान, 3 जिला बदर बदमाशों को पकड़ा, अपराधियों में मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि इंदौर,भोपाल,ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 15 से अधिक वाहनों में पुलिसकर्मियों के साथ 30 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे है। फिलहाल कार्रवाई पूर्व होने पर ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H