विक्रम मिश्र, लखनऊ. आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को मीट कारोबार से जुड़ी इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद की गई है. लखनऊ की आयकर जांच इकाई के नेतृत्व में यह छापेमारी संभल, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत एक दर्जन से ज्यादा शहरों में की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, कंपनी का सालाना कारोबार 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जाता है. जांच इकाई को टैक्स चोरी के ठोस प्रमाण मिलने के बाद छापेमारी की गई. आयकर विभाग के करीब 100 अधिकारी और कर्मचारी पीएसी बल के साथ विभिन्न ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रहे हैं और कंपनी के संचालकों और निदेशकों से पूछताछ कर रहे हैं. ये कार्रवाई अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है.
इसे भी पढ़ें : नए उत्तर प्रदेश की नई पहचान: पर्यटकों की संख्या में हुआ भारी इजाफा, CM योगी बोले- UP देश के लिए टूरिज्म से ट्रांसफॉर्मेशन की प्रेरणा बना
अनुमति से ज्यादा पशुओं के कटान की भी जांच आयकर विभाग इस बात की भी पड़ताल कर रहा है कि कंपनी द्वारा अनुमति से ज्यादा पशुओं का कटान तो नहीं किया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि पहले भी कुछ मीट कारोबारियों के ठिकानों पर छापों के दौरान ऐसे मामले सामने आए थे, जिनमें स्थानीय प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की संलिप्तता पाई गई थी. बताया जा रहा है कि बरेली की एक कंपनी में बिना अनुमति के बड़े पैमाने पर पशु खरीद-फरोख्त और मीट बिक्री का मामला सामने आया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें