रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज रायगढ़, कोरबा, रायपुर समेत कई जगहों पर आईटी की टीम ने छापा मारा है. कोल कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई चल रही है.

रायगढ़ में एन आर ग्रुप के संचालक संजय अग्रवाल के कई ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है. रायगढ़ में उनके प्लांट, निवास समेत रायपुर के ला विस्ता के बंगले में भी आईटी पहुँची है. उद्योगपति संजय अग्रवाल के अलावा कोल ट्रांसपोर्टर राकेश शर्मा के घर पर भी आईटी की टीम ने दबिश दी है. आईटी के अधिकारियों के साथ दो दर्जन से अधिक सुरक्षा बल के जवान भी पहुंचे हैं.

एनआर इस्पात के संजय अग्रवाल के निवास व कारखाने पर सुबह आईटी के दर्जनों अधिकारी पहुंचे. साथ ही सत्तीगुडी चौक स्थित उनके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी के घर में भी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दबिश दी है. गजानंद पुरम स्थित कोयला व्यापारी राकेश शर्मा के निवास में भी अधिकारियों की टीम पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर सिंग के भाई रिंटू सिंह के रायपुर गोल्डन स्काई स्थित घर में भी आईटी की कार्रवाई चल रही है.

इसे भी पढ़ें – भूकंप के झटके से हिला उत्तर भारत : आधी रात घरों से निकले लोग, नेपाल में 6 की मौत

आज से फिर खुलेंगे दिल्ली के स्कूल, पर अभी भी गंभीर श्रेणी में हवा की गुणवत्ता