कानपुर। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने यूपी के कानपुर स्थित एक तंबाकू कंपनी के परिसर पर छापा मारा. इस छापेमार कार्रवाई में IT टीम ने 4.5 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. विभाग ने ये रेड बंशीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर की है. इसमें कानपुर के अलावा दिल्ली, मुंबई और गुजरात समेत 20 ठिकाने शामिल है.
बता दें कि कानपुर स्थित बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड पर 29 फरवरी की शाम आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था. ये छापेमारी आज दूसरे दिन भी जारी है. 15 से 20 टीमों ने गुजरात, आंध्र प्रदेश और दिल्ली समेत 5 राज्यों में कंपनी से जुड़े लोगों के परिसरों पर तलाशी ली.
इस दौरान कंपनी मालिक के दिल्ली निवास पर 60 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा की कारें मिली हैं. इसमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है. आयकर विभाग का आरोप है कि दूसरी कंपनियों को कच्चा माल सप्लाई करने वाली तंबाकू कंपनी ने बड़े पैमाने पर टैक्स और GST भरने में चोरी की.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक