सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घर की छत से 100 और 500 रूपए के नोटों की बारिश हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नोटों की बारिश गुजरात के महेसाणा के एक पूर्व सरपंच के घर का है और शादी उनके भतीजे की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के अंगोल गांव के पूर्व सरपंच करीम यादव ने अपने घर की छत पर खड़े होकर 100 और 500 रुपए के नोट उड़ाए, जिन्हें बटोरने के लिए घर के नीचे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं छत से उड़ाए जा रहे नोटों को बटोरने के दौरान लोगों में भी हाथपाई भी हो गई.

बताया जा रहा है कि इस दौरान लाखों के नोट उड़ा दिए गए. इस मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये शादी 16 फरवरी को थी.

देखे Video

ये खबरें भी जरूर पढ़े-