लखनऊ. दिवाली पर प्रदेश का मौसम बिगड़ गया है. शुक्रवार को पूरे प्रदेश में धुंध और बादल रहे. इसकी वजह से दिन में उमस का सामना करना पड़ा. शाम को कुछ जगहों पर हल्की हवाएं चलीं. लखनऊ सहित आसपास के जिलों में देर रात हल्की से मध्यम बारिश हुई. बारिश होने से मौसम बदला. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई तो कहीं पर तेज बारिश हुई.
शनिवार की सुबह धुंध छाई रही. अवध के क्षेत्र में बादलों की आवाजाही बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से दिवाली के बाजार पर असर पड़ सकता है. ज्यादातर मार्केट खुले में लगा हुआ है. यदि बारिश होती है तो दुकानदारों को बड़ा नुकसान हो सकता है.
हरियाणा-पंजाब की ओर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी के मौसम पर भी नजर आने लगा है. कई जिलों में बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक कई इलाकों में बारिश हुई. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि शनिवार को पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी चलने व बारिश की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.