शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के आरआर इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन पर आयकर सर्वे की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. पिछले माह हैदराबाद, भोपाल और कोलकत्ता के 2 दर्जन से अधिक ठिकानों में सर्वे के बाद आरआर इण्डस्ट्रियल नाम सामने आया था.

आरआर इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन द्वारा कई बोगस शैल कंपनियां बनाकर बे-हिसाब ट्रांजेक्शन के खुलासे के बाद सहायक निदेशक की 7 सदस्यीय टीम जांच कर रही थी. खुफिया जानकारी और पूछताछ के बाद कोलकत्ता के ऐसे ही शैल कंपनी कुश ट्रेडिंग एंड कॉमर्स प्रालि का खुलासा हुआ था.

सूत्रों के मुताबिक, फर्म के व्यक्तियों ने कोलकत्ता स्थित कई शैल कंपनियों के नाम का इस्तेमाल किया था. दबिश में बोगस लेनदेन के बड़े पैमाने में दस्तावेज, पैनड्राइव, लैपटॉप, हार्डडिस्क को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े : BIG BREAKING : राजधानी में पड़ी आईटी की रेड, इस स्टील कारोबारी के यहां जांच जारी…