Commonwealth Games 2022 : बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 भारत का बोलबाला दिख रहा है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक कुल 26 मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए आठवां दिन शानदार रहा है. खेल के आठवें दिन भारत की झोली में कुल 6 पदक आए. ये सभी मेडल में भारत को रेसलिंग के अलग-अलग भार प्रतियोगिता में हासिल हुआ. भारतीय पहलवानों ने खेल के 8वें दिन 6 पदक जीते जिसमें तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल रहे.
बता दें कि भारत के लिए महिला पहलवान अंशु मलिक को सिल्वर मिला. बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने कांस्य पदक जीता है. पहलवानों ने सुपरहिट शो दिखाया है. वहीं खेल के सातवें दिन भारत के खाते में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आया था.
इसे भी पढ़ें – Christian Eriksen ने मैच खेलने से एक दिन पहले कह दी ये बड़ी बात…

जिसके बाद अब भारत के लिए मेडलों की संख्या 26 हो गई है. जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल है. भारत मेडल टैली में अभी पांचवें स्थान पर आ गया है. वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ 18वें स्थान पर है.
इसे भी पढ़ें – फटी एड़ियों पर जादू की तरह काम करेगा ये घरेलू नुस्खा, ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने में करेगा मदद, घर में ऐसे करें इस्तेमाल …
CWG 2022 में भारत के लिए जीतने वाले खिलाड़ी
पहला मेडल: संकेत महादेव सागर (सिल्वर मेडल)
दूसरा मेडल: गुरुराज पुजारी (ब्रॉन्ज मेडल)
तीसरा मेडल: मीराबाई चानू (गोल्ड मेडल)
चौथा मेडल: बिंदिया रानी देवी (सिल्वर मेडल)
5वां मेडल: जेरेमी लालरिनुंगा (गोल्ड मेडल)
6वां मेडल: अचिंता शिउली (गोल्ड मेडल)
7वां मेडल: सुशीला देवी (सिल्वर मेडल)
8वां मेडल: विजय कुमार यादव (ब्रॉन्ज मेडल)
9वां मेडल: हरजिंदर कौर (ब्रॉन्ज मेडल)
10वां मेडल: महिला लॉन बॉल्स टीम (गोल्ड)
11वां मेडल: पुरुष टेबल टेनिस टीम (गोल्ड)
12वां मेडल: विकास ठाकुर (सिल्वर)
13वां मेडल: मिक्स्ड बैडमिंटन टीम (सिल्वर)
14वां मेडल: लवप्रीत सिंह (ब्रॉन्ज)
15वां मेडल: सौरव घोषाल (ब्रॉन्ज)
16वां मेडल: तुलिका मान (सिल्वर)
17वां मेडल: गुरदीप सिंह (ब्रॉन्ज)
18वां मेडल: तेजस्विन शंकर (ब्रॉन्ज)
19वां मेडल: सुधीर (गोल्ड)
20वां मेडल: मुरली श्रीशंकर (सिल्वर)
21वां मेडल: अंशू मलिक (सिल्वर)
22वां मेडल: साक्षी मलिक (गोल्ड)
23वां मेडल : बजरंग पूनिया (गोल्ड)
24वां मेडल: दीपक पूनिया (गोल्ड)
25वां मेडल: दिव्या काकरान (ब्रॉन्ज)
26वां मेडल: मोहित ग्रेवाल (ब्रॉन्ज)
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक