संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार (28 जुलाई) को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. इस चर्चा में भाग लेते हुए मुंबई साउथ से शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने अपनी बात रखी. उन्होंने सेना के पराक्रम को सलाम किया. उन्होंने सरकार के सवाल किया कि आपने किसके कहने पर युद्ध को रोक दिया? उन्होंने जोर देकर कहा कि यही वक्त था पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर लेने का यही वक्त का पाकिस्तान को एक बार सबक सिखाने का, जैसे इंदिरा गांधी ने सबक सिखाया था. वहीं सबक दोबारा सिखाने की आवश्यकता है.

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तानी धरती से पनप रहे सीमा पार आतंकवाद का भारत का जवाब ऑपरेशन सिंदूर तक सीमित नहीं रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा प्रतिबंध जारी रहेंगे. बता दें कि, सिंदूर पर आज रात 12 बजे तक संसद में चर्चा होगी। हो सकता है आज पीएम मोदी भी चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब दें।

‘आलोचना ठीक लेकिन, इल्जाम बर्दाश्त नहीं करेंगे ..’, सोशल मीडिया पर जज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करना पड़ा भारी, HC जस्टिस ने लगाई वकील की क्लास

उस दिन पहलगाम में जवान क्यों नहीं तैनात थे- अरविंद सावंत

सावंत ने सवाल किया कि उस दिन जब पर्यटक वहां थे तो पहलगाम में जवान क्यों नहीं तैनात थे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जाकर आपने अंग्रेजी में भाषण किया. बिहार में गए लेकिन पहलगाम में नहीं गए. आज तक आप मणिपुर में नहीं गए हो.

स्विगी डिलीवरी बॉय बना डिप्टी कलेक्टर, मिठाई के पैसे नहीं थे तो मां ने चीनी खिलाकर बेटी का कराया मुंह मीठा, विष्णु ने एक हाथ से लिखी कामयाबी की स्क्रिप्ट; पढ़ें JPSC Success Story

शर्तें लगानी चाहिए थीं, क्या शर्तें लगाई आपने- सावंत

शिवसेना यूबीटी के सांसद ने निशाना साधते हुए कहा, “दुख नहीं होता, दर्द नहीं होता, शर्म नहीं आती, बुरा नहीं लगता? अगर पाकिस्तान युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ा रहा था तो बिना शर्त युद्ध समाप्त क्यों किया? शर्तें लगानी चाहिए थीं? क्या शर्तें लगाई आपने?”

अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा, “माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके साथ पूरे विश्व में एक राष्ट्र भी खड़ा नहीं रहा. जो ईरान कहता है कि हमसे तेल ले लो पैसे बाद में देना, उस ईरान के साथ भी हमारा रिश्ता बिगड़ गया. चीन हमारी सीमा में घुस रहा है. पाकिस्तान को चीन मदद कर रहा था. तुर्की मदद कर रहा था, ड्रोन दे रहा था. तीनों राष्ट्र एक साथ मिले हुए थे. एक भी राष्ट्र हमारे साथ क्यों नहीं खड़ा रहता? युद्ध के समय IMF पाकिस्तान को पैसे देता है.”

छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल : संसद तक गूंजी आवाज, इधर केसी वेणुगोपाल ने सीएम साय को लिखा पत्र, राहुल गांधी ने भी बोला हमला

ऑल पार्टी डेलीगेशन पर बोले- सब विफल

विदेश में भेजे गए ऑल पार्टी डेलीगेशन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा, “क्या उस राष्ट्र में हमारा सम्मान हुआ? क्या एक भी ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई? कोई नहीं आया. सब विफल है. ये दुख है हमारा. राष्ट्र की बात करते हैं तो हम आपके साथ हैं और आगे भी रहेंगे.”

कई महिलाओं से यौन संबंध और करप्शन… बौद्ध आस्था और मार्शल आर्ट का केंद्र चीन के शाओलिन टेंपल के मठाधीश पर आरोपों से मची सनसनी

‘क्या आपके दिल में कुछ नहीं आता?’

अरविंद सावंत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहलगाम में जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर छीना उसको आप आज तक नहीं पकड़ पाए. उन्होंने कहा कि जब आतंकियों को पकड़ा नहीं जाता तो क्या आपके दिल में कुछ नहीं आता?

नप गए प्रोफेसर साहब : कॉलेज ट्रिप के दौरान छात्राओं को जबरन पहनवा दिया हिजाब, अब दर्ज हुई FIR

‘एक देश का नाम बताइए जिसने पाकिस्तान की निंदा की हो’

कांग्रेस सांसद दीपेंद्रे हुड्डा ने कहा, “आपके विदेश नीति की सच्चाई तब सामने आई, जब ये टकराव की स्थिति पैदा हुई, कितने देश आपके साथ खड़े हुए और कितने पाकिस्तान के साथ. एक देश का नाम बताइए जिसने कहा कि पाकिस्तान इसके पीछे है और हम पाकिस्तान की भी निंदा करते हैं.”

पाकिस्तान घुटनों पर था तो सीजफायर क्यों किया- दीपेंद्र हुड्डा

संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से पूछा कि अगर पाकिस्तान घुटनों पर था तो सीजफायर क्यों किया? उन्होंने कहा, “अब यह सरकार पीओके को लाने की बात कैसे करेगी. आप दुनिया में घुम-घुमकर क्या कर रहे थे जो आपको अपना पक्ष रखने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजना पड़ा.”

पहलगाम हमले के न्याय की इनसाइड स्टोरीः भारतीय सेना ने हमले में शामिल आतंकियों को 96 दिन बाद किया काम तमाम, ऑपरेशन महादेव के तहत ट्रैक किया, घेरा और गेम फिनिश

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कल संसद में बोलेंगे

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी कल 11-12 बजे के बीच लोकसभा में बोल सकती हैं. राहुल गांधी कल 5 बजे के करीब बोल संसद में सकते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m